May 20, 2024
मांगों को लेकर पंचायत सहायको ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/ बृहस्पतिवार  को  विकास खण्ड तुलसीपुर के पंचायत सहायको ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी  को ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि एग्री स्टैक क्रॉप सर्वे  का कार्य पंचायत सहायकों को जबरन थोपा जा रहा है। जबकि यह काम कृषि विभाग का है।  इस कार्य को करने के लिए उनके पास अनुभव और गुणवत्तापूर्ण  सामग्री उपलब्ध नहीं है। सौंपे ज्ञापन में पंचायत सहायक का अल्प मानदेय  ₹6000 से बढ़ाकर उचित और सम्मानजनक  स्तर पर देय हो जिससे उनकी जीविकोपार्जन सकुशल हो सके, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने ऐप के माध्यम से होने वाले समस्त विभागीय कार्य व ऑनलाइन कार्य  हेतु पंचायत सहायकों  उचित क्षमता का मोबाइल डिवाइस दिया जाए, पंचायत भवन पर  मोबाइल इंटरनेट की समुचित व्यवस्था कराई जाए ताकि ऑनलाइन कार्य आसानी से हो सके, ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाएं  ग्राम सचिवालय से संचालित हो जिसकी मॉनिटरिंग  पंचायत सहायक से कराई जाए,  नवीन आधार कार्ड संशोधन हेतु यूआईडीएआई की आईडी  पंचायत सहायक को दी जाए, अनुबंध प्रक्रिया समाप्त किया जाए, पंचायत सहायक से अन्य विभाग के कार्य न कराया जाए,आदि की मांग शामिल है।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पंचयात सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सैनी,उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, विद्यानाथ, राहुल कैराती, दुर्गा प्रसाद,अनूप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *