गरीबों की सेवा करना है पुण्य का कार्य: मनोज गौतम
ठंड से बचने के लिए 700 गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग व महिलाओं में वितरित किया गया कंबल
भदोही। ग्राम पंचायत कटैबना सुंदरवन में नारायण डेयरी (बाबूराम यादव) व एग्री जक्शन किसान सेवा केंद्र लक्ष्मण पट्टी के (विजय राज मौर्य) डा.अश्वनी मौर्य के सहयोग से सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर 700
गरीब, असहाय, विधवा, विकलांग व महिलाओं में कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर पिपरिस, कटैबना, घराव, लक्षण पट्टी, अजय पुर, गोसाई पुर, फरियईया के गांवों से आए
लोगों को समाजसेवी मनोज गौतम के हाथों वितरित कराया गया। समाजसेवी मनोज गौतम ने कहा कि ऐसे गरीब, बनवासी, विधवा लोगो को इस कड़कड़ाती व हाड़ कंपाती ठंड में कंबल के रूप में गर्म कपड़े देना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। ताकि सभी गरीबों को ठंड से बचने के लिए कंबल मिल सकें।
इस मौके पर कमलेश मौर्य, राकेश यादव, डा.उमाशंकर गौतम, सुधाकर बिंद, गुड्डू दुबे, आशुतोष देवराज, मनोज यादव, मोतीलाल, माधुरी, चमेला देवी, आरती देवी, मनरा देवी, गुलाबा देवी, सुनकल्ली देवी, संतरा देवी, विमला देवी, समुदारा देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, शिव कुमारी, वर्मा देवी चंपा देवी, धनपत्ति देवी, मनिया देवी, फुलकल्ली, हुबिया देवी, पुट्टी देवी, मंगरी, बसकटली, मंझारी देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।