November 24, 2024
9
ओपेन्दर कुमार-पहल टुडे
 दुल्लहपुर -गाजीपुर,क्षेत्र के टड़वा-टप्पा गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले  लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय जनता से संवाद कर कृष्ण बिहारी राय पूर्व जिलाध्यक्ष जी ने कहा की मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया जा रहा है और कहा कि 2014 से जब से भारत में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और 2017 में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनी देश व प्रदेश के बेसहारा वह गरीब लोगों के जीवन के उत्थान के लिए मोदी योगी जी के नेतृत्व में कई कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया गया। जिसे उनके जीवन शैली में और रहन-सहन में बहुत परिवर्तन आया और उनका कल्याण हुआ। सरकार की विभिन्न योजनाएं जनधन से लेकर प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्यवती योजना, बीपीएल महिलाओं को फ्री रसोई गैस, वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन, कोरोना कल से ही मुफ्त अनाज गरीबों को समर्पित रही। मण्डल अध्यक्ष भाजपा के मनोज यादव ने कहा घर-घर खुशहाली, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से भारत के कोने-कोने में गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा जन-जन को विश्वास और संकल्प कराएगी कि विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतवासी का योगदान होगा। देश में अगर मोदी जैसा नेतृत्व रहा तो अपना भारत सबसे सुंदर और मजबूत भारत होगा हरगांव शहर का तेजी से विकास होगा और लोगों के जीवन में सरकार की योजनाओं से खुशहाली आएगी यह मोदी की गारंटी है। कार्यक्रम के समापन होने तक बीजेपी  कार्यकर्ताओ सहित खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता साथ दर्जनों की  संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे और प्रसस्ति पत्र वितरण के साथ ही राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।
    इस मौके पर जखनिया विधानसभा भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सहित मुराहु राजभर,मनोज यादव,सरवन सिंह,अनिल पाण्डे, सुशील सिंह,प्रदीप सिंह,फुलझारी देवी,रामकेर चौहान,सहायक विकास अधिकारी, सचिव रामजनम सिंह,ग्राम प्रधान दिलास यादव,छविनन्दन यादव,विधायक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम,राजस्व विभाग की टीम,शिशु एवं मातृत्व कल्याण विभाग,क्षेत्रीय आम जनता सहित आम जन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *