November 25, 2024
1
‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ द्वारा छूटे लोगों का रजिस्ट्रेशन कराकर किया जा रहा लाभान्वित: सांसद
भदोही। विकसित भारत बनाने के क्रम में चल रहे
 विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को विकास खंड अभोली के ग्राम पंचायत श्रीपुर में सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख प्रियंका बिंद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र एवं खंड विकास अधिकारी अभोली इरफान मिर्जा मौजूद रहें।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जनपद के समस्त 546 ग्राम पंचातयों में जाने वाली एलईडी वैन ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी है’’। जहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भदोहीवासियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से भदोही के अंत्योदय व्यक्तियों को भी लाभ से संतृप्त किया जा रहा है। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट व कार्यक्रम के क्रम में खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता के नेतृत्व में दलपतपुर व खरगपुर, खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर ब्रिजेश नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में छत्रशाहपुर व बलापुर, खंड विकास अधिकारी डीघ में धनराज कोटार्य के नेतृत्व में गुलौरी उपरवार व गोपालपुर उपरवार, खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में शेरवा व रयां, में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’ सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।
सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञों द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन के लिए  प्रोत्साहित किया गया। उपर्युक्त ग्राम पंचायतों में ड्रोन से नैनो उर्वरकों का किसानों के खेत में छिड़काव किया गया। नैनो उर्वरकों के प्रयोग से लागत में कमी आयेगी साथ ही जल मृदा व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। नैनो उर्वरकों का प्रयोग किसान अधिकतम करें। सरकार द्वारा दी जाने वाली भारी भरकम सब्सीडी का उपयोग कृषि के अन्य क्षेत्रों में करके किसान लाभान्वित हो सकता है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ ड्रोन से नैनो उर्वरकों का छिड़काव प्रक्रिया देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *