November 24, 2024
IMG-20231110-WA0359
सरकार महिलाओं की सुरक्षा स्वालंबन एवं समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध: सांसद
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान का किया शुभारंभ
भदोही। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 2312 करोड़ रुपए के व्ययभार से प्रदेश में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का शुक्रवार को शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। सीएम के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया।
जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल लगभग 167996 लाभार्थी की संख्या हैं। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के 110 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया। सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के
द्वारा 110 उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरण कराया गया। सांसद श्री बिंद ने कहा कि जहां एक समय लोग लकड़ियों पर खाना बनाते थे तो वहीं अब लोग एलपीजी सिलेंडर की मदद से चूल्हे पर खाना बनाते हैं। इसमें मेहनत कम लगती है और खाना जल्दी तैयार भी हो जाता है। हालांकि, इसके लिए सिलेंडर खत्म होने पर फिर से नया सिलेंडर लेना पड़ता है। इसके लिए आपको एजेंसी पर संपर्क करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की। विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है,वहीं, अब सरकार ने इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, संबंधित अधिकारी सहित लाभार्थी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *