वाराणसी में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दी दस्तक, IMD ने ये जानकारी
वाराणसी
सोमवार की रात से आसमान में घने बादलों का डेरा बना रहा और मंगलवार की भोर में बदरा जमकर बरसे। बारिश से ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले तीन चार दिनों से मौसम साफ होने के बाद सोमवार को बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलने से मौसम अचानक बदल गया।
वाराणसी समेत पूरा पूर्वांचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। सोमवार की रात से आसमान में घने बादलों का डेरा बना रहा और मंगलवार की भोर में बदरा जमकर बरसे। बारिश से ठंड का एहसास होने लगा है।
बता दें कि पिछले तीन चार दिनों से मौसम साफ होने के बाद सोमवार को बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलने से मौसम अचानक बदल गया। दिन में तो हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन रात दस बजे के बाद अचानक तेज हवा चलने लगी। करीब 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा में नमी इतनी अधिक थी कि लोगों ने सिहरन जैसा एहसास किया।
यह भी पढ़ें- Income tax Raid: वाराणसी में इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, सराफा व्यापारी के घर पुलिस के साथ टीम मौजूद
हालांकि वाराणसी के आसपास के जिलों में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। इस बीच सोमवार का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम बदला है। इसका असर मंगलवार को भी देखने को मिला।