स्कूल जा रहे दो बच्चों को बंदर ने काटा, गांव में दहशत
गोरखपुर
गांव के राजेश का बेटा नारायण (4) व ओमकार का बेटा ओम (5) सुबह सात बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। दोनों अभी घर के पास ही पहुंचे थे कि अचानक बंदर ने हमला कर दिया। एक के गाल और दूसरे के हाथ पर काट लिया।
Monkey bit two children going to school panic in village at Gorakhpur
गोरखपुर जिले में सहजनवां इलाके के पाली गांव में सोमवार सुबह दो बच्चों को फिर बंदर ने काट लिया। परिजनों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि गांव में कई लोगों को बंदर अपना निशाना बना चुके हैं। इससे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के राजेश का बेटा नारायण (4) व ओमकार का बेटा ओम (5) सुबह सात बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। दोनों अभी घर के पास ही पहुंचे थे कि अचानक बंदर ने हमला कर दिया। एक के गाल और दूसरे के हाथ पर काट लिया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बंदर को किसी तरह से भगाए। उधर, जानकारी होते ही घरवाले भी पहुंच गए थे। फिर दोनों बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।
इसे भी पढ़ें: किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वालों पर गैंगस्टर,खाना-पैसा देने के बहाने किया था वारदात
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन बंदरों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। पूरे गांव में इनका आतंक बढ़ गया है। पहले भी कई ग्रामीणों पर बंदर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। स्थिति यह है कि छत पर कोई भी सामना सुरक्षित नहीं रहता। इंसान को देखकर वे हमला करने के लिए दौड़ा लेते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।