द्वारका दिल्ली । समाचार निर्देश द्वारा द्वारका दिल्ली में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ ।समाचार निर्देश के निदेशक आयोजक श्री मुकेश कुमार भोगल,सम्पादक कवयित्री सीमा रंगा इन्द्रा एवं सह सम्पादक डा.नाथू लाल लोटवाड़ा रहे । कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने समाँ बांधा।अपनी प्रस्तुतियों द्वारा लोगों का मन मोह लिया ।कवियों का काव्य पाठ इतना मोहक था कि श्रोता स्थान पर बने रहे।कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री सुरजीत जी आज़ाद,विशिष्ट अतिथि देवयानी मुखर्जी,डा.तरूणा सचदेवा,सुनील शर्मा रहे।पंजाब,हिमाचल प्रदेश, राजस्थान,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, दिल्ली,हरियाणा से कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया।
कवि सम्मेलन का लाइव प्रसारण समाचार निर्देश के स्टुडियो द्वारा किया गया ।समाज सेवी श्री मुकेश कुमार भोगल ने कवि सम्मेलन का आयोजन सुपुत्री तनु श्री भोगल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया।भोगल जी समय समय पर ऐसे आयोजन करवाते चले आ रहें है । कार्यक्रम की शुरुआत हेमंत कुमार जी द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से हुई।सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवयित्री सीमा रंगा ने ‘मेरे सनम मेरे हमदम,डा.नाथू लाल लोटवाड़ा ने ग़ज़ल बहुत टूटा हुआ हूँ मैं ‘ , वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम सागर ने ‘मेरे वतन ‘देश प्रेम की ग़ज़ल ,मनोज फगवाड़िया ने मोहब्बत नाम मेरा,पवन शर्मा ने गीत ,शकुंतला शकुन ने लक्ष्मण शक्ति,अशोक भारद्वाज ने प्रेम मुक्तक,डा.संगीता शर्मा ने स्त्री विमर्श,गीता राघव ने भोर की किरण,रामेश्वर देव ने ग़ज़ल मेरा वो ध्यान रखता है,राधे स्याम मेहरा ने पड़ोसन की तरुणाई,सिंह भदोरिया ने हिंसा,मनोज मधुर ने प्रेम ,जय सिंह जीत ने प्रेम ग़ज़ल,आलोक अजनबी ने ज़रूरत क्या है,सुरेंद्र सागर ने प्रेम ग़ज़ल,राज ख्यालिया ने सामयिक विषय,डा.स्मर्ति कुलश्रेष्ठ ने प्रेम मुक्तक,सोनू संजीदा ने ग़ज़ल,ख़ुशबू जैन ने प्रेम मुक्तक,साहिल सिगला ने मुक्तक,निशु नागपाल ने शेर,संगीता गीत ने मुक्तक,रश्मि श्री ने नारी सशक्तिकरण,डा.चन्द्र दत्त ने हास्य पीयूष गोयल ने पुस्तकों का अनावरण ,कमलेश कुमार ने हास्य व्यंग्य,राजपाल कुंज पुरा ने प्रेम ग़ज़ल ,कौशल समीर ने शेर सुनाकर सबका मन मोह लिया।कवि सम्मेलन मंच संचालन डा.नाथू लाल लोटवाड़ा ने किया।श्री मुकेश कुमार भोगल ने सभी का धन्यवाद किया एवं भविष्य में ऐसे खूबसूरत आयोजन करवाने का वादा किया ।