कांधला।थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली मार्ग पर बाइक सवार युवक के साथ हुई मोबाइल लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए लुटेरों के एक फरार साथी की तलाश कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
कस्बे के जन्नत कॉलोनी निवासी सावेज पुत्र सईद एक सप्ताह पूर्व बाइक पर सवार होकर अपनी मौसी के घर जनपद बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव लूब गया था। बाइक सवार युवक देर शाम वापस लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी के निकट पहुंचा तो आरोप है कि तीन हथियार बंद बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटे कांबिंग की थी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की शाम को गंगेरू चौकी इंचार्ज गंगेरू इस्लामपुर घसौली मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को रोक कर पूछताछ की तो दोनों युवक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने बताया कि उन्होंने इस्लामपुर घसौली मार्ग से एक युवक से मोबाइल लूटा था। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरों के कब्जे से लूट गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम हन्नान पुत्र हाशिम निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत व प्रिंस पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम भनेड़ा थाना कांधला शामली व अपने फरार साथी का नाम खालिद उर्फ काला पुत्र एजाज अली निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत बताया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों लुटेरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए दोनों लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। शीघ्र ही पकड़े गए लुटेरों के फरार साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।