October 25, 2024
IMG-20240103-WA1220

गाजीपुर जखनियां। विकासखंड जखनियां के ग्राम सभा सोफीपुर और दामोदरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सम्मानित किया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई ज्योति राव को उनके जन्मदिवस पर नमन किया, महिलाओं के सशक्तिकरण में उनका कितना योगदान रहा उस पर प्रकाश डाला और उसके उपरांत कहा 2014 से जब से भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी और 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनी देश व प्रदेश के बेसहारा वह गरीब लोगों के जीवन के उत्थान के लिए मोदी योगी के नेतृत्व में 135 जन कल्याणकारी योजनाओं का आरंभ किया गया जिसे उनके जीवन शैली में और रहन-सहन में बहुत परिवर्तन आया और उनका कल्याण हुआ। सरकार की विभिन्न योजनाएं जनधन से लेकर प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्यवती योजना, बीपीएल महिलाओं को फ्री रसोई गैस, वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन, कोरोना कल से ही फ्री अनाज गरीबों को समर्पित रही। प्रमोद वर्मा ने कहा घर-घर खुशहाली, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से भारत के कोने-कोने में गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा जन-जन को विश्वास और संकल्प कराएगी कि 2047 में विकसित भारत बनाने में प्रत्येक भारतवासी का योगदान होगा। देश में अगर मोदी जैसा नेतृत्व रहा तो अपना भारत सबसे सुंदर और मजबूत भारत होगा हरगांव शहर का तेजी से विकास होगा और लोगों के जीवन में सरकार की योजनाओं से खुशहाली आएगी यह मोदी की गारंटी है। पूर्व जिलापंचायत सदस्य अवधेष यति ने भी स्थानीय जनता से संवाद कर मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा 135 जनकल्याणी योजनाए सबके उत्थान के लिये भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिससे लोगो के जीवन मे खुशहाली आये। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रदेव कुशवाहा दया शंकर सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती रानी देवी, ग्राम प्रधान श्री कृष्णा यादव, चंदन दास, सहायक विकास अधिकारी रामकमल गौरव, ग्राम सचिव फैज अहमद, नोडल अधिकारी, रामधनी प्रसाद, प्रतिभा भारती, विजय कुमार, हेमलता भारती, अजीत सिंह यादव, सेन यादव जखनियां ब्लॉक खंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सचिव, ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में सम्मानित जनता एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *