November 22, 2024
IMG_2402

एक्स सूबे मेजर सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरुग्राम।।नगर निगम मानेसर ने निगम क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले गांवों के लिए ‘निगम चला गांव की ओर‘ कार्यक्रम लांच किया है। इस विशेष सफाई अभियान में गांवों को साफ रखने के लिए अपने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। गांवों में नियमित होने वाली सफाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार निगम ने ‘निगम चला गांव की ओर‘ कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की पहल की है। इस संबंध में बुधवार को संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने सैनिटेशन विंग के अधिकारियों के साथ बैठक की। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में सफाई व्यवस्था ओर भी बेहतर होगी। सफाई के कामों की मॉनिटरिंग करने के लिए उप-निगम आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की हाजिरी और संसाधनों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान खामियां मिली तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के सेनिटरी इंस्पेक्टर की भी जिम्मेदारी तय की गई है। जिस भी सेनिटरी इंस्पेक्टर के क्षेत्र में किसी प्रकार की गंदगी मिली तो सीनियर सेनिटरी इंस्पेक्टर और सेनिटरी आफिॅसर से जवाब तलब किया जाएगा। बैठक के दौरान सेनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी, सीनियर सेनिटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक सहित सेनिटरी इंस्पेक्टर सुमित हुड्डा, सुमित कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *