November 22, 2024
IMG-20240103-WA0450
ललितपुर- ललितपुर सेवा ग्रुप रजिस्टर्ड संस्था जो कि विगत 15 बर्ष से अनवरत समाजसेवा मानव सेवा की पर्याय बन चुकी है क्योंकि जनपद में हर जरूरतमंद असहाय और गरीबों के मदद के लिए हर क्षण हर संभव मददगार में तैयार रहती है। संस्था ने जो विगत बर्ष में महामारी के दौरान जो ड्यूटी पर  चिकित्सक,शिक्षक, पुलिस एवं अन्य प्रशासन अधिकारी रहते थे उन सभी को अपने जीवन की परवाह किए बिना दोनों समय भोजन कराकर सेवा कार्य किया संस्था ने इस सेवा कार्य के क्रम में ललितपुर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों की टीम ने  जिला कारागार में जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह के निर्देशन में जेल में बंद कैदियों के लिए भीषण और गलन वाली सर्दी में जिन कैदियों को ठंड के बचाव को ध्यान में रखते हुए कैदियों को गर्म कंबल वितरण किये
 कैदियों को कम्बल वितरण करने के दौरान संस्था के मानव सेवा के कार्यों से प्रसन्न होकर जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं है अतः ऐसे कार्यों में हर एक संगठनों को इस भीषण सर्दी में उन लोगों को गर्म कपड़े-कम्बल या जरूरत की आवश्यक सामग्री देना चाहिए जिन्हें आवश्यकता है जेल अधीक्षक ने कहा कि जो जेल में जिन कैदियों का परिजनों से मिलान नहीं होता है जिनके परिजन आते नहीं है ऐसी स्थिति में उन गरीब असहाय बंद कैदियों को ललितपुर सेवा ग्रुप द्वारा 02-जनवरी को 50 कंबल वितरण किए हैं,हम उनकी प्रशंसा करते हैं इसी क्रम जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह ने संस्था के मानव सेवा द्वारा बेहतरीन कार्य करने के बाबत् प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तो वहीं ललितपुर सेवा ग्रुप में मानव सेवा के अंतर्गत सहयोग देने वाले संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा पत्रकार रवि जैन चुनगी,समाजसेवी अजय जैन साइकिल,राजेश जैन चंद्रा,संकल्प जैन चुनगी,राजेश जैन सोनी,अंकित सराफ, विजयपाल सिंह, विजय नामदेव आदि उपस्थित रहे सभी का आभार व्यक्त अंकुर जैन सानू बाबा ललितपुर सेवा ग्रुप ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *