सॉगो वाली मैया के दरबार में गूँजे काली मां के जैकारे
0 सदर तहसील क्षेत्र के सागो गांव में जय माँ काली मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
0 विगत कई वर्षों की भत इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से हुई पूजा अर्चना हवन
सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र के सागो गांव में जय माँ काली मंदिर में बुधवार को हर वर्ष की भात इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से पूजन अर्चन हवन करके किया गया भंडारे का आयोजन।
आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि सांगो गांव के जय माँ काली मंदिर परिसर में इस वर्ष भी विह्द रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही श्री मौर्या ने बताया कि काली मां के मंदिर पूजा ,हवन ,आरती व सैकड़ों आस पास के गांव के ग्रामीणों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। वही मा के दरबार में भक्तों ने पूजा अर्चना कर की अपनी मन्नत इस पूरे पूजन पाठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भिखारी बाबा भिझू के द्वारा हवन पूजन कराया गया।
विनोद मौर्या ने बताया कि भिखारी बाबा भिझू ने वहां मौजूद ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को अपने सम्बोधन में बताया कि सागो गांव में मा काली आशीर्वाद हैं गांव में धन धन सुख शांति समृद्धि बनी रहेगी जो भी श्रद्धालु मां काली की पूजा अर्चना करते हैं मां काली उनके जीवन में उन्नति खुशी प्रदान करती है हर इंसान को मां का पूजा अर्चना करना चाहिए जीवन में सुख समृद्धि आती है इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या, पूर्व प्रधान कृष्णानंद ,सुभाष सिंह मौर्या, विनोद कुमार ,सच्चिदानंद मौर्य,शिवजी ,बंश नरायन मौर्या, संतोस, राजेंद्र पांडे ,बृज बिहारी मिश्रा,सग्राम यादव,अमित मौर्या समस्त क्षेत्रवासियों।