चेयरमैन घोसिया के दौरे में पेयजल की समस्या से लोगों ने कराया अवगत

0 minutes, 0 seconds Read
चेयरमैन घोसिया के दौरे में पेयजल की समस्या से लोगों ने कराया अवगत
उन्होंने तत्काल सबमर्सिबल पंप लगाने का नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी को दिया आदेश
भदोही। नगर पंचायत घोसिया की चेयरमैन बेबी एबरार अली ने मंगलवार को अपने पति एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एबरार अली के साथ नगर के वार्ड संख्या 10 व 12 का दौरा किया। जहां पर कुछ लोगों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया। जिस पर चेयरमैन ने सभी को समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार अली दोनों वार्डों में दौरा करने पहुंची तो वहां पर मौजूद लोगों ने उनको वार्ड में पेयजल समस्या से अवगत कराया। वार्डवासियों ने कहा कि पानी की समस्या से इस गर्मी के मौसम में सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने कहा कि अगर पानी की समस्या का समाधान कर लिया जाएं तो यहां के लोगों को काफी राहत हो जाती। जिस पर वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए चेयरमैन बेबी एबरार अली ने तत्काल एक सबमर्सिबल पंप लगाएं जाने का नगर पंचायत कार्यालय के संबंधित अधिकारी को आदेश दिया। उन्होंने कहा कि तत्काल सबमर्सिबल पंप स्थापित किया जाएं। ताकि वार्डवासियों की पेयजल किल्लत की समस्या दूर हो सकें। चेयरमैन के इस कार्य से वहां पर मौजूद वार्डवासी काफी खुश नजर आए। चेयरमैन के इस कार्य की पूरे नगर में सराहना की जा रही है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *