भारत सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में जोड़े गए जुर्माने व 10 साल की सजा के प्रावधान के विरोध में हड़ताल पर चल रहे चालकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ तहसील परिसर में प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बुलंदशहर/मंगलवार को तहसील अनूपशहर परिसर में हड़ताल पर चल रहे चालकों व निजी वाहनों के चालकों ने एकत्रित होकर तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी जिनमे जिला महासचिव कांग्रेस ज्ञानेंद्र सिंह राघव, नगर अध्यक्ष सलाम खां, सपा नेता शेख रहीस, राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव इकबाल पठान ने भारत सरकार के तानाशाही मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन व नए प्रावधानों को जोड़ने के विरुद्ध चालकों को समर्थन देते हुए, प्रदर्शन व ज्ञापन में भाग लिया। तहसील में चालकों द्वारा भाजपा सरकार मुर्दाबाद, मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधन को वापस लो वापस लो, तानाशाह सरकार होश में आओ चालक एकता जिंदाबाद के नारों साथ मोटर व्हीकल एक्ट में जोड़े गए नए प्रावधानों को वापस न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ-साथ भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान देश की सरकार को तानाशाह बताते हुए ज्ञापन में चालकों द्वारा पशु पक्षी कुत्ता बिल्ली आदि को बचाने के लिए भी गाड़ी पलट जाने तथा स्वयं के हताहत हो जाने जैसी दशा में भी दुर्घटना के समय अधिकांश प्रकरणों में भीड़ के हिंसक हो जाने तथा चालक को मारपीट करके मौत के घाट उतारने के काफी प्रकरणों का जिक्र कर जुर्माने की धनराशि तथा 10 साल की सजा को मोटर व्हीकल एक्ट हटाते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सभी प्रावधानों को वापस करके मोटर व्हीकल एक्ट को पूर्व की भांति करने का आह्वान किया। प्रदर्शन करने वालों में तथा ज्ञापन देने वालों में चालक देवेंद्र कुमार राजेंद्र, हरपाल सिंह मुकेश कुमार राजेश सिंह, जय सिंह, भूरा, दीपेंद्र, रिंकू सौरभ सागर बबलू खान, संदीप संजय, नाजिम छोटू, लखन, दीपक कपिल नरेंद्र, सौरभ मनजीत सिंह जितेंद्र प्रवेंद्र,जाकिर आदि शामिल रहे।