सुलतानपुर स्थानीय ग्राम पंचायत में जलनिगम द्वारा संचालित पानी की सप्लाई में टोटी से गन्दा पानी आ रहा है।जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।शुक्रवार शाम और शनिवार सुबह स्थानीय कस्बे में स्थित जलनिगम की पानी की टंकी से गांवों में जाने वाली सप्लाई में गन्दा पानी आ रहा है।जिससे पेयजल का संकट पैदा हो गया है।चुन्नू शाह मिया की तकिया पटकापुर निवासी ज्ञानी चौहान ने बताया कि शाम को गन्दा पानी आया और सुबह भी गंदा पानी ही आ रहा है।उन्होंने बताया कि उनके गांव की लगभग टोटियों में गंदे पानी की सप्लाई मिल रही है।एकतरफ जहां सरकार द्वारा शुद्ध पेयजल हर घर तक पहुचाने के लिए बड़ी बड़ी योजनायें चलाई जा रही है तो वही दूसरी तरफ विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीणों को गन्दा पानी मिल रहा है।दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के पूरे दयाराम, बेनीमाधव, तिवारीपुर सहित कई पुरवो में अभी तक सप्लाई की पाइप नही बिछाई गई।जबकि सरकार द्वारा हर घर जल पहुचानें के लिए योजना संचालित है।इस सम्बंध में अवर अभियंता विजय यादव ने बताया कि पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार 28 किमी० पाईप बिछाई जा चुकी है।जो पुरवे बचे हैं उनकी सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।शासन से बजट स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।गंदे पानी की सप्लाई के बारे में कहा कि कही पाइपलाइन में गड़बड़ी की वजह से गंदे पानी की सप्लाई हो गई है जिसे अविलंब सही करा दिया जाएगा।