बुलंदशहर:
शनिवार को भीम वाहिनी के द्वारा पूरे देश में मणिपुर घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया सभी जिला मुख्यालय प्रदेश मुख्यालय पर भीम वाहिनी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया मणिपुर में 2 महिलाओं की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी महिलाओं को बचाने एक युवक आया उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी 2 महिलाओं को भीड़ ने नग्न कर सड़क पर घुमाया भीड़ में चल रहे सभी लोगों के खिलाफ चिन्हित कर कड़ी कठोर कार्रवाई की मांग के लिए धरना दिया गया है।
भीम वाहिनी ने मांग की है लोगों की भीड़ में साथ चल रही महिलाओं ने दो महिलाओं के साथ गैंगरेप कराया फिर हत्या कर दी है सभी को फांसी की सजा की मांग की गई दो महिलाएं को नग्न कर घुमाई गई मणिपुर में दर्ज मुकदमों की सुनवाई मणिपुर राज्य से किसी अन्य राज्य में करने की मांग की गई साथ ही मांग की एसटी जाति के आरक्षण पर हमला किया जा रहा है भीम वाहिनी पूरे देश में भूख हड़ताल कर आंदोलन करेगी
देश के राज्यो में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अन्याय अत्याचार शोषण राजनीतिक द्वेष भावना के कारण सरकार के सहारे से किए जा रहे हैं सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों महिला पुरुषों की सुरक्षा करने में नाकाम है। मध्यप्रदेश में जिला छतरपुर में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर मुंह में मल डालकर अपमानित किया गया एक घटना आंध्र प्रदेश में दलित जाति के युवक के ऊपर सरेआम कई लोग मारपीट कर मुँह पर पेशाब कर रहे हैं अभी हाल में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गांव रेडोली में डीजे पर अश्लील गाना बज जा रहा था दलित समाज के लोगों ने उसका विरोध किया दलित युवक की हत्या कर दी गई आज चारों तरफ सरकार के संरक्षण प्राप्त गुंडे एससी एसटी जाति के लोगों पर हमला कर रहे हैं एसटी जाति की आरक्षित वन जंगलों पहाड़ो की भूमि अडानी अंबानी को देने की योजना है इस कारण दोषियो को बचाया जा रहा है धरना देकर राष्ट्रपति व भारत सरकार से मांग की है कि मुख्यमंत्री मणिपुर को बर्खास्त किया जाए अभी तक प्रधानमंत्री भारत सरकार ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है और ना ही मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया है। महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं कि मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर एस.टी जाति के लोगों की सुरक्षा कराई जाए सरकार एसटी जाति के लोगों की आरक्षित भूमि जंगलों पहाड़ों है इस कारण कुक्की समाज पर हमला किए जा रहे है काफी गांव के लोग पलायन कर चुके हैं एसटी जाति के लोग भयभीत हैं भीम वाहिनी भारत सरकार से मांग करती है कि हमलावरों पर तुरंत कार्यवाही की जाए प्रधानमंत्री मणिपुर की घटना को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।इसके विरोध में मुख्यमंत्री एन0 बिरेन सिंह का पुतला फूंका गया सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए। तिर्लोकचन्द सोमबीर सिंह रमेशचंद इस्लामुद्दीन सैफी पुरषोतम जतन कुमार अशोक कुमार बाल्मीकि राकेश डीलर मुकेश धर्मपाल सिंह मोहित नारेन्द्र तोली रामसी सिंह हुक्म सिंह राजेश बीजे दर चन्द्र भान सिंह जब्बार मोनी हीरासिंह विनोद कुमार हुक्म सिंग आशीष कुमार किरनपाल सूरज पाल बाल्मीकि बौद्ध सूरज जगदीश प्रधान ने मुकेश देशराज बलबीर सुधीर गौतम सीमा पूनम देवीचमन लाल मुकेश नेता जी राजेन्द्र मोनी कुमार आदि ने उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौपा।