नई दिल्ली
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही ट्विटर का नाम बदला है। ट्विटर की पुरानी चिड़िया अब गायब हो गई है और उसकी जगह X ने ले ली है। अब एलन मस्क ने कहा है कि X के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। X मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 540 मिलियन यानी 54 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
एलन मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। एलन मस्क ने कहा है कि पिछले एक साल से हो रहे बदलावों की बीच यूजर्स की संख्या करीब-करीब दोगुनी हुई है। X की टक्कर में हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने Threads एप लॉन्च किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मई में Twitter के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 229 मिलियन यानी करीब 22.9 करोड़ थी जो कि अब 54 करोड़ पहुंच गई है। पिछले साल मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने X में कई बदलाव किए हैं जिनमें नाम का बदलाव भी शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने रेवेन्यू के लिए कई सारे मॉडल पेश किए हैं जिनमें ट्विटर ब्लू प्रमुख है। एलन मस्क के मालिक बनने के बाद की विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर से तौबा कर लिया था जिसके बाद उन्हें काफी नुकसान हुआ।