नई दिल्ली
एक स्विस साप्ताहिक पत्रिका ने शुक्रवार को दावा किया है कि यूबीएस-क्रेडिट सुइस की विलय प्रक्रिया को शुरू करते हुए यूबीएस क्रेडिट सुइस के सैकड़ों निवेश बैंकरों को जल्द ही नौकरी से निकाल सकती है। यूबीएस ने मार्च के सप्ताहांत में जल्दबाजी में 3 अरब फ्रैंक (3.5 अरब डॉलर) के सौदे के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी बैंक क्रेडिट सुइस को खरीदने पर सहमति जताई थी, क्योंकि स्विस अधिकारियों को डर था कि कमजोर क्रेडिट सुइस दिवालिया हो जाएगी। अब क्रेडिट सुइस में छंटनियों पर अटकलें लगाई जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि यूबीएस के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोट्टी अपने संचालन में भारी मात्रा में दोहराव को खत्म करने पर तेजी से काम करना चाहते हैं। साप्ताहिक ने कहा, “परिवर्तन शुरू हो रहा है। आने वाले दिनों में कई सौ क्रेडिट सुइस बैंकरों को टर्मिनेशन नोटिस मिलेगा।” रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विस मीडिया ने दुनिया भर में 30,000 से 35,000 नौकरियों में कटौती का अनुमान लगाया है। पिछले साल के अंत में दोनों बैंकों के पास दुनिया भर में लगभग 120,000 कर्मचारी थे, जिनमें स्विट्जरलैंड में 37,000 शामिल थे।