November 25, 2024
1d7a6598-ea55-442b-b23b-41c2ecc90c1d-1050x525
गाजीपुर। आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी द्वारा अपने  अपराध में सहयोगी/ पारिवारिक सदस्य अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी निवासी युसुफपुर दर्जी टोला थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के नाम से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति (जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत लगभग 01 करोड़ 50 लाख रुपये) को  कुर्क कर जब्तीकरण किया गया । शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा पारित कुर्की आदेश के क्रम में धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया- कलाप (निवारण)अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर दर्जी टोला थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अपने सहयोगी/पारिवारिक सदस्य अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, के नाम से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति, मौजा अहमदपट्टी तहसील मुहम्मदाबाद आराजी नम्बर 85 में रकबा 0.168 हे0 भूमि लीज डीड पर प्राप्त कर उक्त भूमि पर फरहत अंसारी उपरोक्त के नाम पर इंडियन आँयल का पेट्रोल पंप बनवाया गया, पेट्रोल पंम्प वर्तमान में किसान पेट्रोल पंप के नाम से संचालित है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 50 लाख  रूपये है, आज दिनांक 28.07.2023 को जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के उक्त आदेश के क्रम में जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *