November 25, 2024
download
बीसलपुर |  
बीसलपुर में लापरवाही की पोल तीन महीने में ही खुलने लगी है। बारिश में पुल का एक हिस्सा धंस गया है। पहुंच मार्ग (एप्रोच रोड) पर भी गहरा गड्ढा हो गया है। तीन माह पूर्व प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने इस पुल का उद्घाटन किया था। पिछले वर्ष गांव वेदखेड़ा से गांव बोनी तक जाने वाले मार्ग पर रपटुआ नदी का पुल बनना शुरू हुआ था। तीन माह पहले निर्माण पूर्ण होने पर लोक निर्माण मंत्री ने पुल का लोकार्पण किया था। सुबह जब ग्रामीण पुल की तरफ गए तो उन्हें पुल का एक हिस्सा धंसा मिला। पुल के पहुंच मार्ग में गहरा गड्ढा था। पुल बैठने की भनक लगते ही मौके पर भीड़ लग गई।
भाजपा विधायक विवेक वर्मा भी मौका मुआयना करने पहुंचे। विधायक ने उसी समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी देकर पुल को तत्काल सही कराने को कहा। विधायक ने इतनी जल्द पुल क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी जताई । लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने तत्काल मौका मुआयना किया। विधायक को अति शीघ्र पुल सही कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बेहद घटिया किस्म की निर्माण सामग्री लगाई है। इसी वजह से यह स्थिति बनी है। इस बाबत लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनूप कुमार चाकी ने बताया कि नया निर्माण पहली बारिश में आमतौर पर थोड़ा बहुत क्षतिग्रस्त हो ही जाता है। जल्द ही पुल को सही करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *