पयागपुर/बहराइच l बहराइच जिले में विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत दिगित पुरवा में लाखों रुपए की लागत से बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कराया गया था लेकिन देखरेख के अभाव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दिनोंदिन बदहाल होता जा रहा है इस हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के आसपास तथा परिसर में घास फूस के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा है l सेंटर में 24 घंटे ताला लगा रहता है ऐसे में क्षेत्र के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधा नहीं मिल पा रही है l प्रदेश सरकार ने गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए इस उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू करवाया है लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का संचालन सिर्फ कागजों पर हो रहा है l मालूम हो कि इसकी हकीकत देखने के लिए संवाददाता ने विशेश्वरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत दिगितपुरवा का दौरा किया इस दौरान देखने को मिला कि ग्राम पंचायत दिगितपुरवा में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर ताला लगा है ;भवन पूरी तरह से जर्जर है और परिसर में झाड़ ,झंखाड लगा हुआ है l मुकम्मल व्यवस्था ना होने के कारण शायद यहां पर कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आता है। इस भीषण समस्या को गांव के लोगों को झेलना पड़ रहा है ; वहीं स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज गांव में नहीं मिल पा रहा है जिससे यहां के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है l इस हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के सी. एच. ओ. भी ड्यूटी से गायब रहते हैं l ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को शुरू कराने की मांग कर रहे हैं l जब इस विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉक्टर सतीश सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच करा कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।