
डीएम ने लोक निर्माण विभाग के तहत निर्माणाधीन पहाड़ी – विसंडा सड़क मार्ग का किया औचक निरीक्षण।
चित्रकूट – (पहाड़ी)जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा निर्माणाधीन पहाड़ी- बिसंडा सड़क मार्ग का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने बताया कि पहाड़ी- बिसंडा मार्ग लगभग 30 किलोमीटर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बागेन नदी के पास 500 मीटर सड़क का कार्य शेष है इसके अलावा पहाड़ी नांदी की तरफ 4 किलोमीटर पर सड़क में कार्य चल रहा है तथा शेष सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण है। जिलाधिकारी ने संपर्क मार्ग के किलोमीटर 62 में निर्माण कार्य की खुदाई कराकर गुणवत्ता की जांच कराई जिसमें सड़क की थिकनेस एवं गुणवत्ता सही पाई गई। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जो कार्य शेष है उसे तत्काल शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।