पहल टुडे न्यूज़
*अमृतपुर,फर्रुखाबाद*
गंगा पार में आई बाढ़ ने ग्रामीणों की कमर तोड़ कर रख दी है कहीं ग्रामीण पानी में घुसकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं तो कहीं नाव का सहारा ले रहे । ऐसे में दर्जनों परिवार रोड व छतों पर आशियाना बनाने को मजबूर हो रहे हैं ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी की चिंता सताए जा रही है । वहीं दूसरी ओर जानवरों के लिए चारे की भी समस्या खड़ी हो गई ऐसे में ग्रामीण गांव से 10 किलोमीटर की दूरी तय कर चारा ला रहे हैं कई मासूमों को भी चारा लाते देखा गया है । कहीं सड़क कटी तो कहीं संपर्क मार्ग डूबे कई गांव अभी भी जलमग्न है ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं । कैसे इस मुसीबत से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई की भी चिंता सता रही है गंगा पार में आई बाढ़ से शिक्षकों की मौज हो गई है । दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में अभी तक ताले लटक रहे हैं बाढ़ के नाम पर शिक्षकों की मौज हो रही है वहीं ब्लॉक पर बैठे खंड शिक्षा अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं । बताया जा रहा है नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीआरसी के नाम पर शिक्षकों को बुलाया जाता है जबकि वह बाढ में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं और घर पर मौज ले रहे हैं पानी का बहाना बनाकर शिक्षक आराम फरमा रहे हैं । तो वहीं अधिकारी मौज ले रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में आई बाढ़ से जहां एक तरफ तबाही का माहौल है दो वक्त की रोटी जोड़ना ग्रामीणों को मुश्किल हो रही है । वहीं बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है विद्यालयों में पानी ना होने के बावजूद भी कई विद्यालय नहीं खुल रहे हैं और कई विद्यालयों में गरीबों का राशन खाद्यान्न गोलमाल किया जा रहा है । वहीं अमृतपुर तहसील क्षेत्र चित्रकूट पर अभी भी डेढ़ फीट पानी चल रहा है और उसमें घुसकर ग्रामीण बाहर निकल रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों की कोई भी नहीं सुन रहा है मना करने पर ग्रामीण झगड़ा फसाद को आपदा हो जाते हैं इस दौरान बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव आ गए हैं । चित्रकूट, आशा की मडिया, उदयपुर, भाऊपुर, सुंदरपुर कटरी, लाइक पुर, मंझा की मढैया, करनपुर घाट, सबलपुर कंचनपुर, भुड़िया भेड़ा, बनाशीपुर, माखन नगला, किराचन, रामप्रसाद नगला, पट्टी दारापुर, अभरपुर, सहित दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में अभी भी बने हुए हैं । कुछ सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर कम हुआ है । अमृतपुर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय के दिशा निर्देश है कि गहरे पानी में वाहन चालकों को ना जाने दिया जाए जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लगाई गई है । गुरुवार को आईजी जोन कानपुर ने बाढ़ क्षेत्र का लिया था जाएगा और दिए थे दिशा निर्देश कि गहरे पानी में किसी भी व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाए बाढ़ क्षेत्र के संबंधित थाना अध्यक्षों को भी दिशा निर्देश दिए गए थे । की बाढ़ क्षेत्र में निगरानी रखे और ठीक से अपनी ड्यूटी निभाई जिससे कोई घटना न घट सके ।