September 16, 2024
पहल टुडे न्यूज़
*अमृतपुर,फर्रुखाबाद*
अमृतपुर एसडीएम रविंद्र सिंह ने क्षेत्र के ग्रामीणों व जनता से की अपील आप लोग भी प्रशासन का करें सहयोग । गंगा पार में आई बाढ़ से प्रशासन चिंतित हो गया है 11 मौतों के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि गहरे पानी की तरफ ना जाए तालाबों में भरे गहरे पानी में नहाते वक्त भी हादसे होते है वही अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों पर भी ध्यान दें वही युवा और बुजुर्ग भी सावधानी बरतें यह सिर्फ जिम्मेदारी प्रशासन की ही नहीं है हम सब की भी है जब हम सब सुधरेंगे तभी घटनाएं कम होंगी आपको बता दें गंगा पार में अभी 11 लोगों की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गई है । ऐसे में प्रशासन ने जनता से भी सहयोग मांगा है और अपील की है आप लोग भी सावधानी से रहें और जहां पर प्रशासन की तैयारियां हैं शासन के निर्देश का पालन करें  और सहयोग करें । प्रशासन की तरफ से जो लाल झंडी और रस्सी बांधकर गहरे पानी में ना जाएं अपील की उसके बावजूद भी कई लोग निकल जाते हैं । ऐसे में आए दिन घटनाएं घटित हो रही हैं इसलिए प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है इसलिए आप लोग सहयोग करें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें । वहीं एसडीएम अमृतपुर ने कोटेदारों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं की जो बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीण हैं उनको उनके घर तक कोटेदारों के द्वारा नाव का सहारा लेकर राशन दिया जाए क्योंकि राशन लाभार्थी बाढ़ के पानी में घुसकर राशन लेने आते हैं जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है उसी को देखते हुए कोटेदारों को एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं और बताया है कि आए दिन कोटेदारों की शिकायतें मिल रही है कि अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं देते हैं ऐसी शिकायत मिलने पर कोटेदार व पूर्ति निरीक्षक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह ने बताया है कि बाढ़ क्षेत्रों में कुल 40 नाव चल रही हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से 10 नाव और दी गई हैं वहां भी बाढ़ क्षेत्र में चल रही हैं । वहीं उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में जहां जहां पर बाढ़ आई है उन लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वहां तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को बताएं तत्काल सहायता की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *