अमेठी | जनपद की गौरीगंज एवं अमेठी तहसील में शासन के निर्देशानुसार राहत चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों को सर्पदंश से बचाव, डूबकर होने वाली घटनाओं के प्रति बचाव के उपाय, आकाशीय बिजली के समय क्या सावधानी अपनानी चाहिए इन सब के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया तथा किसी भी दैवीय आपदा के उपरांत सरकारी सहायता पाने के लिए पोस्टमार्टम की अनिवार्यता के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत महिमापुर में उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया की अध्यक्षता में राहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को सर्पदंश, आकाशीय बिजली, गहरी नदी/नहरों, तालाबों में डूबने, भूकंप, अग्निकांड से बचाव हेतु क्या करें-क्या न करें आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ लोगों को समस्या आने पर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 1070 पर सूचना देने की सलाह दी गई।