November 25, 2024
IMG_20230728_181505
आगरा :
सिस्टम सुधार संगठन ने 3 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक एत्मादपुर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया तथा मांगे ना माने जाने पर ब्लाक के सभी कार्यालयों में ताला डालने तथा हाईवे जाम करने का निर्णय जब किसानों और एवं पीड़ितों द्वारा लिया गया तो प्रशासन आनन-फानन में मौके पर पहुंचा तथा किसानों व पीड़ितों से बात की, मौके पर पहुंचे प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी महोदय, पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय, विकास खंड अधिकारी महोदय तथा थानाध्यक्ष महोदय ने किसानों को दो फाड करने का प्रयास किया, प्रशासन के इस मंसूबे को संगठन तथा किसान समझ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे | क्षेत्राधिकारी सौरव कुमार से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर की किसानों की मांगों को लेकर काफी गहमागहमी हो गई तथा एक समय ऐसा लगा की स्थिति बिगड़ सकती है, तो उपजिलाधिकारी महोदय ने बीच में जिम्मेदारी को समझते हुए माहौल को शांत कराया | थाना अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह की सूझबूझ के चलते किसानों तथा प्रशासन के बीच भारता हो सकी क्योंकि पहले तो किसान प्रशासन से वार्तालाप ही नहीं करना चाहते थे इसका कारण यह था कि प्रशासन आश्वासन के सहारे धरना प्रदर्शन समाप्त कर आना चाहता था लेकिन संगठन चाहता था कि समस्याओं का समाधान हो और तत्काल हो ना कि आश्वासन के सहारे धरना स्थगित होगा | 3 सूत्री मांगों को लेकर सिस्टम संगठन द्वारा ब्लॉक एत्मादपुर पर प्रदर्शन किया गया किसानों की 3 सूत्री मांगे इस प्रकार है _

1. एत्मादपुर तहसील के गांव सवाई में डेढ़ साल के बच्चे की जो हत्या की गई है उसके उपरांत दर्ज हुये 302 के मुकदमे में दोषी आरोपियों को तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए |
2. एत्मादपुर तहसील के गांव छिरबार्ई में बनाई गई नाली का ढलान नाले की तरफ ना होने के चलते घरों का तथा बरसात का पानी किसानों के घरों में तथा रास्तों में खड़ा रहता है जिससे कि 3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा पिछले वर्ष एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तत्काल प्रभाव से नाली का ढलान सही करते हुए पानी निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए |
3. तहसील एत्मादपुर की ग्राम जमाल नगर भैंस के गांव नगला नत्था के किसान अमर सिंह की जमीन पर विपक्षी गणों द्वारा सक्षम अधिकारियों को गुमराह करते हुए तथा भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से पीड़ित किसान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं विपक्षी गणों द्वारा अपने हिस्से की जमीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके मोटा मुनाफा कमाया है तथा बिना रॉयल्टी जमा किए है मिट्टी का खनन किया है एवं सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई है अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने के पश्चात सरकारी बंटवारे का वाद न्यायालय में डालकर भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से न्यायालय को गुमराह करके पीड़ित किसान के खेत पर कब्जा करना चाहते हैं /
प्रशासन चाहता था कि संगठन आश्वासन के माध्यम से धरना समाप्त कर दे, लेकिन संगठन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया था जब तक समस्या का समाधान नहीं तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाए, उप जिलाधिकारी महोदय व थाना अध्यक्ष महोदय की सूझबूझ के चलते तथा इन्हीं अधिकारियों के कार्रवाई करने तथा समाधान करने के आश्वासन पर संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया तथा संगठन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि यदि 3 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तालाबंदी आंदोलन तहसील एत्मादपुर पर किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी | प्रदर्शन में मुख्य रूप से संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष भानु ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष पवन सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, देवेंद्र सविता ,अजीत उपाध्याय, लोकेंद्र यादव, जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष योगेश ठाकुर, नगर अध्यक्ष कन्हैया सोलंकी, कार्यालय प्रभारी जयवीर सिंह, किसान नेता भीमसेन यादव, रोहित सिसोदिया, गोरे पंडित, नीशू ठाकुर, शिव कुमार, मोनू ठाकुर, शंकर कुमार, प्रेम सिंह, रतेंद्र कुमार, गब्बर, पप्पू, दलवीर , नीरज, गब्बर, छोटू, उमाकांत, नेत्रपाल, अशोक, रमाकांत, हरिशंकर, जयप्रकाश, आरती देवी, मीरा देवी लक्ष्मी देवी, राजकुमारी, संजू देवी, कांता देवी, किशन देवी सविता देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, सोमवती, कांता देवी, कमला देवी, शांता देवी, देभूती, विनीता, श्यामा देवी, चंद्रवती, मीना देवी, चमेली, डोली, सुनीता, सर्विस देवी , अनेक सिंह, राधेश्याम, सियाराम, गेंदालाल, मुकेश, राजू, भूरा, लव कुश, मुरारी. प्रदीप, बालकिशन, बंगाली, बृजेश, हरि सिंह, राम सिंह, सुनील आदि सभी सम्मानित संघर्ष के साथीगण एवं किसान सरदारी तथा मातृशक्ति उपस्थित रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *