छतारी:
(बुलंदशहर) शुक्रवार की शाम मेरठ के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राजेंद्र si सिंह ने कमौना स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उसी दौरान सीएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि सेंटर पर आने वाले सभी मरीजों की जांच के बाद बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए।
छतारी के गांव कमौना स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का स्थित है। इस सेंटर से करीब आधा दर्जन गांव जुड़े हैं। शुक्रवार की शाम संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राजेंद्र सिंह ने कमोना की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उसी दौरान उन्होंने सेंटर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। उसी दौरान सेंटर पर तैनात सीएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र पर आने वाले मरीजों की जांच के बाद मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाए। लक्षणों के आधार पर संभावित टीबी मरीजों की स्कैनिंग कर जांच कराई जाए। उसी दौरान मरीज का सैंपल की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर तुरंत मरीज को उपचार उपलब्ध कराया जाए। उसी दौरान राजेंद्र सिंह ने कहा इन दिनों लोगों को आई फ्लू अधिक हो रहा है ऐसे में मरीजों को उपचार के साथ-साथ फ्लू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील कुमार, डा. मनोज कुमार, शिशुपाल सागर, आलोक कुमार, हिमांशू कुमार, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।