कोंच। शासन के ‘प्रशासन चला गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत कोंच खंड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनाया में स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी तमाम समस्याएं अधिकारियों को बताईं और उनके निराकरण की मांग की। विकास खंड कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने उक्त समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके यथोचित निराकरण जाने की बात कही। अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
आयोजित जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में जलभराव, व्याप्त गंदगी की समस्याएं बताईं तथा यह भी कहा कि पात्रों को पेंशन, आवास आदि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अध्यक्षता कर रहे डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने आवास, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से अब तक वंचित ऐसे सभी लोगों जो पात्रता के दायरे में आते हैं, के बाबत ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पात्र अपने अपने आवेदन ऑनलाइन करा कर आवश्यक प्रपत्र जमा कर दें ताकि उन्हें जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। इसके बाद डीडीओ व बीडीओ ने वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बाबत जागरूक किया। प्रधान योगेंद्र सिंह, सचिव पूनम राजपूत आदि मौजूद रहे। उधर, ग्राम दिरावटी में भी जन चौपाल का आयोजन एडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुबे की अध्यक्षता में किया गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा, सचिव सूरजभान पटेल, प्रभारी सीडीपीओ चंद्रप्रभा खरे, ग्राम रोजगार सेवक सोनम पटेल, सहायक आकांक्षा, उमा देवी, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।