जालौन। नगर के दो प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिरों द्वारिकाधीश तथा बड़ी माता मंदिर के सामने नाली टूटी होने से गंदा पानी बह रहा है जिससे दर्शन करने वाले भक्तों की परेशानी को देखते हुये नगर पालिका प्रतिनिधि ने ठेकेदार को बुलाकर अपने सामने खडे होकर टूटी नाली का निर्माण कराया जिसे देख भक्तो ने उनके इस कार्य की जमकर की प्रशंसा।
नगर पालिका प्रशासन की नजर पड़ ही गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल शुक्रवार को नगर के प्रसिद्व मंदिर द्वारकाधीश, बड़ी माता के दर्शन के गये जब उन्होंने देखा कि उक्त मंदिर के रास्ते में नाली के टूट जाने से नाली का गंदा पानी बाहर बह रहा है जिससे मंदिर पर दर्शन करने आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दर्शन करने वाले भक्तों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने तत्काल बिना कोई देर किये वही खडे होकर ठेकेदार को बुलाकर उक्त नाली का अपने सामने ही निर्माण कराया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल के इस प्रकार की सेवा भाव को देखते हुए मंदिरों में आने वाले भक्तों ने उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना भी की।