September 23, 2024

कालपी। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह राजस्व की कम वसूली पर बेहद खफा है। शुक्रवार को उन्होंने संग्रह अमीन को 2 लाख से अधिक के बकायेदारों से सख्त वसूली करने के निर्देश दिये है।
सूत्रों के अनुसार जब विभिन्न विभाग जब लोगों से जब विभिन्न देयों की वसूली नहीं कर पाते हैं तब उक्त बसूली की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के पास आती है हालांकि इस वसूली के एवज में तहसील प्रशासन को 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क भी मिलता है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार इस समय तहसील के संग्रह विभाग के पास विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद, बैंकर्स तथा अन्य विभागों का विभिन्न मदो की वसूली पडी है लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिली है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा उन्होंने समस्त नायब तहसीलदार तथा संग्रह अमीनो को 2 लाख से अधिक की राजस्व वसूली में सख्ती के निर्देश दिये है जिसका असर भी हुआ है। और गत सप्ताह 20 लाख रुपये की वसूली भी हुई है। वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान फिर शुरू हो गया है जिसमे बीएलओ अब घर घर जाकर शासन द्वारा दिये गये 6 बिंदुओं की रिपोर्ट तैयार करेंगे। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के अनुसार त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने के लिए शासन का 1 माह का विशेष अभियान 21 जुलाई से शुरू हो गया है जो 21 अगस्त तक जारी रहेगा। इतना ही नहीं इस बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अलावा अन्य कमियाँ ढूँढने के लिए बीएलओ घर घर जाकर सही जानकारी लेगे। इस अभियान में उन लोगों को जोड़ना है जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष हो जाएगी। इतना ही नहीं इस बार 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का ब्यौरा भी बीएलओ को रखना होगा। इसके अलावा अभियान के दौरान मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के साथ दिव्यांग तथा 80 वर्ष आयु से अधिक उम्र के मतदाताओं का भी ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करना होगा। तहसीलदार के मुताबिक बीएलओ के द्वारा इस अभियान में किये गये कार्य को परखने के लिए आयोग की टीम क्षेत्र का दौरा भी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *