September 22, 2024
पहल टुडे
ललितपुर- राजस्थान के सीकर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने  किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किश्त 8.5 करोड़ किसानों को डी बी टी के माध्यम से जारी की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की जिला इकाई ने जखौरा,तालबेहट, मड़ावरा महरौनी सहित सभी व्लाकों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया। व्लाक किसान  गोष्ठी में सभी व्लाकों पर सैकड़ों की संख्या में किसानों की उपस्थिति थी ।जिसमें वर्चुअल रुप से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से सभी किसान और उपस्थित कार्यकर्ता जुड़े थे।गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास,बलराम सिंह लोधी ने किया। ललितपुर के पिसनारी बाग में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रुप में श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन रहे। उच्च नेतृत्व के निर्देश पर जिले में होने बाली समस्त बर्चुअल मीटिंग्स की व्यवस्था किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सुरेश टोंटे ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि अभी तक नैनो यूरिया, और नीम कोटेड यूरिया प्रचलन में थी लेकिन आज मोदी जी ने आज इसके इतर सल्फर कोटेड यूरिया जारी की इसका खेतों में धीरे धीरे डिसल्व होता हैऔर खेत इसका अस्सी प्रतिशत तक उपयोग कर लेता है। किसान गोष्ठी में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने देश भर में सबा लाख किसान समृद्धि केन्द्र देश को समर्पित किया
  जिनमें किसानों को वैज्ञानिक जांच सम्बंधित सुविधाओं दी जायेंगी।
किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश टोंटे ने कहा कि इन किसान केन्द्र से हम सभी लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित करने का काम करेंगे। इस अवसर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु ,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश टोंटे, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतेश संज्ञा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राम जी मड़वारी,जगभान‌ सिंह राजपूत,सोनू चौवे,डा दीपक चौवे, जिला प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय, डा तेजस्व श्रीवास्तव,विजय सिंह लोधी, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत , आदि उपस्थित रहे। अन्त में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *