सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित रौप ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवालय का गुरुवार को मुख्य अतिथि घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या व विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या ने ग्राम पंचायत सचिवालय का लोकार्पण करते हुए वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।वहीं सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि, पंचायत सचिवालय का लोकार्पण के बाद गांव की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे अब होगा जिसको लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हर गांव में पंचायत भवन का निर्माण व लोकार्पण कार्य चल रहा है । उसी क्रम में गुरुवार को घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या ने ग्राम पंचायत रौप में पंचायत भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया ।इस दौरान मौजूद ग्रामीणों के साथ पूजा पाठ करा कर गांव के अमन चैन शांति व तरक्की को लेकर संकल्प लेते हुए हवन किया गया। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि, अब हर गरीब को उसका हक मिलेगा उसी के गांव में सारी सरकार की योजनाओं की जानकारी व विकास का हर व्यक्ति पंचायत में पहुंचकर ऑनलाइन पंचायत सहायक के सहयोग आप लोग पाएंगे। जिससे कि, आपको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा ना ही किसी का सहारा लेना पड़ेगा ना ही बीच में बिचौलियों को कुछ खोजना पड़ेगा। डायरेक्ट पात्र व्यक्ति का लाभ पहुंचाने का काम भाजपा सरकार करेगी। इस दौरान सेंगेटरी मनोज कुमार दुबे , ग्राम प्रधान पूजा यादव , प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव , एनम श्रेया कुमारी , आशा गुजराती देबी ,आंगन वाड़ी पुनिता देबी ,सीएचओ छाया सिंह , पंचायत कर्मी दीपू कुमार, सुरेश शुक्ला, आनंद पटेल, कृष्णा पटेल, राहुल पटेल, सुरेंद्र मौर्य ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।