September 22, 2024
घोरावल (सोनभद्र) | विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर व सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार तत्पर है। विद्यालय के कायाकल्प के लिए प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कई इंटर कॉलेजों को पीएम श्री योजना के तहत गोद ले लिया है। उनमें से घोरावल का राजकीय इंटर कॉलेज भी शामिल है। इसे लेकर छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों व क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल पर स्थानीय अभिभावकों व एसएमडीसी की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री योजना श्री पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा चर्चा की गई। जिसका स्थानीय स्तर पर जागरूक करने का अनुरोध किया गया। इसके तहत विद्यालय का कायाकल्प करने का संकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 82 इंटर कॉलेज को प्रधानमंत्री ने गोद लिया है। पुराने राजकीय विद्यालय का कायाकल्प होना है। सोनभद्र जिले में पांच विद्यालय चयनित किए गए हैं जिनमें से घोरावल भी शामिल है। आधुनिक उपकरणों (शिक्षण सामग्री) से विद्यालय को सुसज्जित किया जाएगा। बैठक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षक अभिभावक समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मौर्य, पूर्व अध्यक्ष कैलाश बिंद समेत अध्यापक राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, रामेश्वर शुक्ला, डॉ राजन चौबे, डॉ अभिनव राय व अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय के कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को प्रार्थना के उपरांत घोरावल नगर के विभिन्न मार्गों पर साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *