गदरपुर । गूलरभोज रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल के दस्तावेज पूर्ण न होने पर सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।
गुलरभोज रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल गतिमान अस्पताल के नाम से कई दिनों संचालित हो रहा है। बताया जाता है कि इस अस्पताल के संबंध में एक चिकित्सक हरियाण निवासी संदीप कुमार ने सीएमओ को शिकायत की थी कि मेरे नाम का गदरपुर में गतिमान अस्पताल में दुरुपयोग हो रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ के दिशा निर्देश पर बुधवार सायं को सामुदायिक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सजीव कुमार शर्मा, डॉ. राजीव चौहान, डॉ. विकास सचान, नायब तहसीलदार देवेन्द्र बिष्ट, कानूनगो गरीब सिंह राणा, लेखपाल सतपाल बाबू की संयुक्त टीम पुलिस में एसआई कुसुम रावत, राजेन्द्र कुमार द्वारा अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने अस्पताल संचालित कर रहे कर्मचारी से अस्पताल संबंधी दस्तावेज तलब किये। कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसमें संचालित अस्पताल का पंजीकृत नंबर नहीं था। जिसे प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अस्पताल को अवैधानिक बताते हुए सीज कर दिया। उधर, इस संबंध में अस्पताल संचालिका निशा ने बताया कि हमारे द्वारा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए आवेदन किया गया था एक दो दिन में नंबर आने वाला था। अभी अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया जा रहा था।