हल्द्वानी। मानसून सीजन में बारिश का सिलसिला जारी है। रुक-रुककर हो रही बारिश से पहाड़ों में लगातार मलबा गिर रहा है। इससे जिले में तीन ग्रामीण मार्ग फिर बंद हो गये हैं। जिन्हें खोलने का काम चल रहा है।
बुधवार तड़के से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सुबह छह बजे हल्की बारिश हुई, जो आधे घंटे बाद थम गई। लगभग 11 बजे दोबारा रिमझिम बारिश शुरू हुई। लेकिन एक घंटे बाद बंद हो गई। दोपहर डेढ़ बजे शहर व आसपास के इलाकों में कुछ देर हल्की बारिश हुई। इसके थमने के बाद आसमान साफ हो गया और धूप खिल उठी। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 5 एमएम बारिश रिकार्ड हुई।
इधर, बारिश के कारण मलबा आने से जिले में तीन ग्रामीण बंद हैं। इनमें राजभवन-ईस्ट लेगन रोड, खुजेठी-भौनरा व नौना-व्यासी-सिल्टौना शामिल हैं। राजभवन-ईस्ट लेगन रोड के 8 अगस्त तक खुलने की संभावना है। जबकि अन्य गुरुवार तक खोल दिये जायेंगे।