लखनऊ । सावधान! गाड़ी चलाते वक्त अगर रफ्तार तेज कर रहे हैं तो लापरवाही न बरतें। आपको शहर के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह ‘लापरवाही’ और ‘भ्रष्टाचार’ के ‘गड्ढे’ मिलेंगे। इन पर वाहनों की तेज गति खतरनाक साबित हो सकती है। वजह कहीं सीवर लाइन के लिए मार्ग खोदा गया तो कहीं पेयजल लाइन के लिए। सड़कें धंस गई हैं।
आए दिन वाहन इनमें फंसकर पलटते हैं। लोग चोटिल होते हैं। बावजूद इसके महीनों से काम अधूरा छोड़ गायब चल रहे ठेकेदार और कंपनियों को अभी समय नहीं है। उबड़-खाबड़, गहरे गड्ढे छोड़कर चली गईं। कुछ जगहों पर तो सड़क धंस गई है। कहीं-कहीं मेनहोल के ढक्कन खुले हुए हैं।
संभलकर चलें जिम्मेदार बजरी डालकर भूल गए
गीतापल्ली में सीवर लाइन डालने के बाद सड़क पर सिर्फ बजरी डालकर छोड़कर दी गई है। बजरी के कारण आए दिन दोपहिया वाहन फिसल जाते हैं। बजरी छिटकने के कारण लोग चोटिल हो जाते हैं। इस बदहाल सड़क से ही स्कूली बच्चों समेत अन्य लोग आने जाने को मजबूर हैं।
स्पीड ब्रेकर निर्माण ने लगाया आवागमन पर ब्रेक
परिवर्तन चौक से कचहरी जाने वाली रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है। स्पीड ब्रेकर बनने के कारण सड़क संकरी हो गई है और दिन में कई पर जाम लग जा रहा है। स्कूल छूटने के समय लंबा जाम लगने से लोगों को घंटों धूप में परेशान होना पड़ा।
सीवर के लिए खोदी गई सड़क, गड्ढे अब तक नहीं भरे
आलमबाग बस अड्डे के सामने से जाने वाली सड़क सुजानपुरा रोड पर सीवर लाइन डालने के बाद बेतरतीब तरीके से गड्ढे को भर दिया गया है। आधी सड़क बंद हो चुकी है और गड्ढे की चहारदीवारी ऐसी बनाई गई है कि दोपहिया वाहन सवार चपेट में आने पर चोटिल हो सकते हैं। कुछ ही मीटर की दूरी पर मंदिर के पास भी गड्ढे को बेतरतीब तरीके से भरा गया है। गड्ढे बंद होने के बाद भी सड़क बहुत संकरी हो गई है।
लालबाग के लिए जाने वाली सड़क मंगलवार को धंस गई थी। सड़क धंसने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। बुधवार से सड़क निर्माण कार्य कछुआ गति से शुरू तो हुआ लेकिन गति ऐसी की लगता नहीं कि जल्दी निर्माण हो पाएगा पूरा।
इन मार्गों की ओर भी देखें जिम्मेदार
सिद्धनाथ मंदिर हो या फिर नादान महल रोड, शास्त्री नगर, कुंडरी रकाबगंज, खजुहा, राजेंद्र नगर, ऐशबाग, रकाबगंज, पांडेयगंज, सुभाष मार्ग, अमीनाबाद समेत कई जगह सड़क खोदने के बाद लापरवाह शैली में काम अधूरा छोड़ चले गए हैं।