November 23, 2024
IMG-20230727-WA0015
 कमलेश यादव
जखनिया गाजीपुर । प्रबंधक के असहयोग के चलते क्षेत्र के पीजी कॉलेज भुडकुंडा में 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। लेकीन अब  न्यायालय के आदेश पर बुधवार को प्रबंधक वीके सिंह  पीजी कॉलेज भुडकुडा पहुंचे और उनके द्वारा वेतन पत्रावली पर हस्ताक्षर करने से विद्यालय के शिक्षकों को वेतन मिलने के आसार दिख रहें हैं । गौरतलब हो कि विद्यालय के शिक्षकों का वेतन पत्रावली को प्रबंधक द्वारा बिना हस्ताक्षर  किये  बार-बार वापस कर दिया जाता रहा है जिससे  विद्यालय के कर्मचारियों का वेतन का भुगतान 3 माह से बाधित पड़ा था ।जिसके लिए विद्यालय के अध्यक्ष व कमेटी के सदस्यों द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ,व उच्च न्यायालय में आवेदन करने के उपरांत न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथि करने पर प्रबंधक बी के सिंह विद्यालय आकर हस्ताक्षर किए । इस  मौके पर अध्यक्ष सिद्धपीठ के महंथ शत्रुघ्न दास.के अलावा कमेटी के सदस्य भी रहे ।इस मौके पर अध्यक्ष द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर आश्वस्त किया कि  पठन पाठन की व्यवस्था में सहयोग दें ,किसी भी तरह की समस्या होने पर जानकारी तत्काल दें। जिसका समाधान किया जा सके। मौके पर प्राचार्य बृजेश जायसवाल सहित समस्त कर्मचारी व शिक्षक के साथ कमेटी के सदस्य कन्हैया सिंह , रमेश कुमार के अलावा अन्य लोग भी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *