May 19, 2024
बुलंदशहर.नरसैना क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां मेन बजार में स्थित करीब 250 वर्ष पुराने दीवानखाने की बारिश के कारण दीवार अचानक फटकर गिर गई। लोगो की सूझबूझ के चलते कोई ग्रमाीण उसकी चपेट में नही आया। दीवान खाने की दीवार फटने की तस्वीरें लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की हैं। सूचना लगते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मोके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव व एसडीएम स्याना अरविन्द कुमार मौके पर पहुंचे।
बुधवार की दोपहर बाद करीब दो बजे कस्बा दौलतपुर कलां के मैन बाजार में स्थित करीब 250 वर्ष पुराना दीवान खाना जर्जर भवन की दीवार बारिश के कारण तेज आवाज के साथ दीवार अचानक फ़टकर गिर पड़ी। तेज आवाज सुनकर लोगों के हाथ पांव फूल गए। लेकिन वहां मौजूद दुकानदारो ने दीवार की फटने की आवाज सुनकर उन्होने रास्ते से लोगो का आना जाना बंद कर दिया। उसी दौरान किले की दूसरी मंजील देखते ही देखते धराशाई हो गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। और कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया है कि करीब 6 माह पूर्व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इस दीवान खाने की जर्जर हालात से अवगत कराते हुए गुहार लगाई थी। कि जर्जर दीवारों को मरम्मत कराई जाए या दीवारों हटवा दिया जाए। लेकिन कोई समस्या आ समाधान नही हो पाया था। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि नीलामी के लिए दीवान खाना कर दिया गया है। सूचना लगते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर एसडीएम स्याना अरविन्द कुमार व थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन को बुलाकर मलबे को हटवा जा रहा है।
●बॉक्स:- इस दीवान खाना का निर्माण मुगलो के शासनकाल में होना बताया जा रहा है। अग्रेंजों के शासन काल में यहां अदालत लगती थी। पीडि़तो को यहां  न्याय मिलता था। इसलिए इसे दीवान खाना कहा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *