बहराइच। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा में किसान पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त की है। विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए विद्यार्थियों ने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने मध्यकालीन इतिहास विभाग की छात्रा रही वैष्णवी मिश्रा को प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक देकर सम्मानित किया। वैष्णवी के पिता डॉ. सुधाकर मिश्र फार्मेसिस्ट तथा चाचा डॉ. प्रभाकर मिश्र जिला अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन के पद पर तैनात हैं। वैष्णवी ने स्नातक तथा परास्नातक की पढ़ाई किसान महाविद्यालय से ही की है और 2022 में एम ए मध्यकालीन इतिहास से उत्तीर्ण किया था। वे मूल रूप से कैसरगंज नगर पंचायत के नौगइयां की निवासी हैं। इस अवसर पर मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह व धर्मवीर सिंह तथा यूजीसी नेट की इस बार की परीक्षा में हिंदी में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता प्राप्त करने वाले दुर्गेश सिंह चौहान उपस्थित थे।