प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी डॉ. मुजफ्फर रजा जोकि अबुल कलाम इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, उनके द्वारा संस्थान हेतु पुनः एक यूनिट का स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि आज वह तीसरी बार रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के समय पर हम स्वैच्छिक रक्तदान करके समाज के लोगों से यह इन करते हैं कि वह भी स्वैच्छिक रक्तदान करके जरूरतमंदों का जीवन बचाने का कार्य करें। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई विकार नहीं उत्पन्न होता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष भर में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। निर्मल पांडेय और जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष में तैनात डॉ अनुभव ने रक्तदाता डॉ. मुजफ्फर को खान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, और रक्तदाता के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी आदित्य सिंह हंटर की सूचना पर कमला नेहरू हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज संध्या साहू उम्र 51 वर्ष निवासी सुमुख विहार अपार्टमेंट,बलरामपुर हाउस मंफोर्डगंज प्रयागराज जो एनीमिक हैं और उनका बच्चेदानी का ऑपरेशन होना है उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर टैगोर टाउन प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा डोनर के अभाव में संस्थान का डोनर कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पाण्डेय, पवन नंदन भट्ट, डॉ अनुभव, कुसुम लता गुप्ता, श्रद्धा शुक्ला, संदीप मिश्रा, विशाल शुक्ला, आदित्य सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।