सुलतानपुर:
मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से पीड़ितों, शोषितों, हक वंचितों को न्याय दिलाने तथा कल्याणकारी योजनाओं में पात्रों को लाभ सुनिश्चित किये जाने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को दंडित करने की माँग की।
मोस्ट कल्याण संस्थान ने माँग की है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में जिला प्रशासन व मोस्ट प्रतिनिधि मण्डल के मध्य मीटिंग कराकर मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा विगत 1 वर्ष में की गई मांगों को पूरा कर पीड़ितों को अविलम्ब न्याय दिया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं मोस्ट कल्याण संस्थान की लंबित मांगों के सम्बन्ध में मीटिंग कराकर कंप्लायंस करने के जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना करने वाले निकम्मे जिला विकास अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाय तथा जनता दर्शन, तहसील दिवस, थाना दिवस में आये फरियादियों से बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगवाया जाय, पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं जनपद के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए जाएं कि जो भी पीड़ित-प्रताड़ित थाने पर जाए तो उनकी एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी जाय तथा विधवा/वृद्धा/दिव्यांग पेंशन/आपदा राहत का भुगतान अविलम्ब पात्रों/पीड़ितों को कराया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं डीएम, एसपी, सीडीओ आदि वरिष्ठ अधिकारियों के जन कल्याणकारी निर्देश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोकने का निर्देश दिया जाय व जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपयोगी उपकरण या प्रशिक्षित स्टाफ की कमी का बहाना बनाकर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए मजबूर करने वाले जिला अस्पताल स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मोस्ट प्रतिनिधि मंडल के साथ मोस्ट की मांगों से सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कराई जाएगी।मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी” ने सत्याग्रह में शामिल सभी न्याय प्रिय साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम लोग पीड़ितों-हक वंचितों को न्याय दिलाने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।सत्याग्रह में मोस्ट उप निदेशक राजकुमार गौतम, सचिव रविकांत निषाद, सह संयोजक फौजी संतोष सोनकर, जिला प्रमुख जीशान अहमद, जिला संयोजक राकेश कुमार निषाद, जिला संयोजक महिला विंग सीमा बौद्ध सहित हजारों लोग शामिल रहे।