वाराणसी:
रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत ‘डेटाल डायरिया नेट जीरो’ कार्यक्रम के अंतर्गत दस्त प्रबंधन पर जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया जा रहा है।विश्व स्वास्थ संघटन के सात विंदू पर यह आधारित है।बुधवार को ग्राम मरुई के पंचायत भवन पर पंचायत सहायक व ग्रामीणों ने संस्था के कार्य में रुचि दिखाई।इस अवसर पर जागरण पहल ब्लॉक कॉर्डिनेटर व लीड गुलाबी दीदी व ब्लाक कोऑर्डिनेटर विशाल सिंह ने कहा कि दस्त एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है यदि समय पर उसका उपचार ना हो तो।उसे ओआरएस व जिंक की गोली के सेवन का महत्व बताया गया।समय पर उपचार न होने पर बच्चा कुपोषित हो सकता है जिससे वह अन्य बीमारियों के चपेट में भी आ सकता है।डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धोने के छह चरण और शौचालय की उपयोगिता,टीकाकरण,स्तन पान,रोटा वायरस के वैक्सीन और साफ सफाई के फायदे के बारे में जानकारी दी गई।