November 25, 2024
IMG-20230726-WA0178
वाराणसी:
सहकारी समितियों का ग्रामीण क्षेत्र के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है।सहकारी समितियो के बगैर हम कृषि क्षेत्र के उन्नयन की कल्पना भी नही कर सकते उपरोक्त पंक्तियाँ आज बुधवार को विकासभवन सभागार में सीडीओ हिमांशु नागपाल ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों और पैक्स सचिवो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग मे सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत सहकारी समितियों के बहुमुखी विकास और समिति की आय बढ़ाने के दृष्टिगत समितियो का विभिन्न नये क्षेत्रो मे पदार्पण की प्रगति की समीक्षा हेतु सीडीओ की अध्यक्षता मे यह बैठक बुलाई गई थी।बैठक मे उपायुक्त सहकारिता तथा प्रभारी सहायक आयुक्त वाराणसी सोमी सिंह ने कहा कि समिति सचिवों की लगन और कड़ी मेहनत तथा विभागीय अधिकारियो के सहयोग से हमलोग वाराणसी को माडल जनपद के रूप मे विकसित करने मे अवश्य सफल होंगे।एडीसीओ सदर मनोज सिंह ने बैठक मे बताया कि पाँच समितियो मे जन औषधि केन्द्र खोलने की कार्यवाई की जा रही है।जाल्हूपुर समिति को पेट्रोल पम्प के आवंटन का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।डब्ल्यूडीआरए के अंतर्गत अन्न भंडारण हेतु 12 समितियो मे वृहद गोदामो का निर्माण कराया जाना है।उपायुक्त एवं उप निबंधक,सहकारिता सोमी सिंह ने बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मे 38 सहकारी समितियो मे राशन की दुकाने संचालित है,शेष 56 समितियो मे भी दुकाने खोलने की कार्यवाही की जा रही है।चौबीस समितियो ने भारतीय बीज निगम की सदस्यता के लिए प्रस्ताव दिया है।उपायुक्त सोमी सिंह ने यह भी बताया कि जनपद मे ग्यारह समितियो ने समिति को दुग्ध कलेक्शन सेंटर बनाने हेतु आवेदन दिया है।बैठक मे सचिव संघ के जनपद अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह ने समितियो मे स्टाफ की कमी की ओर अधिकारियो का ध्यान आकर्षित किया।बैठक मे जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की निधि से संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित करके समितियो का कायाकल्प कराना सुनिश्चित करें।बैठक मे एडीसीओ सदर मनोज सिंह,एडीसीओ राजातालाब माधवराम,जिला प्रशासन के डीजीएम प्रशासन उदरेज प्रजापति,जनपद के सभी एडीओ,सभी शाखा प्रबंधक तथा सहकारी सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *