एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।सरकार के द्वारा जहां छात्रों को टेबलेट वितरण करने की बात चुनाव से पहले कही गयी थी वहीं सरकार बनने के बाद से ही सरकार अपने वादों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दी है।वहीं इसी क्रम में बुधवार को काशी विद्यापीठ विकास खण्ड अंतर्गत कुरुहुआ अखरी में स्थित इंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज में पढ़ने वाले एएनएम-जेएनएम के छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी दिलीप सिंह पटेल सहित अन्य पार्टी नेताओं व नर्सिंग कालेज के चेयरमैन डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा के द्वारा किया गया।टेबलेट व स्मार्टफोन पाने के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर काफी खुशी दिखी और उनके द्वारा कहा गया कि सरकार के द्वारा जो टेबलेट वितरण योजना चलाई गई है वह काफी सराहनीय है।ऐसे में वह छात्र भी आसानी से पढ़ पाएंगे जिनके पास टेबलेट फोन नहीं थे और वह मुश्किल से ऑनलाइन क्लासेस कर पाया करते थे लेकिन सरकार के द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।ऐसे में अब छात्र सुचारू रूप से जहां ऑनलाइन क्लास भी कर सकते हैं वही पढ़ाई से संबंधित जरूरी सब्जेक्ट के कुछ अंश भी वह नेट पर सर्च करके खोज सकते हैं।वही इस अवसर पर बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी दिलीप सिंह पटेल व चेयरमैन डॉक्टर चंद्रशेखर वर्मा ने टेबलेट पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को जहां शुभकामनाएं दी वहीं उनके द्वारा मंच से यह बातें कही गयी कि छात्र छात्राएं टेबलेट पाने के बाद भी अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखें।इस अवसर पर डॉक्टर रोशनी पटेल,श्री श्रीवास्तव,राहुल,जिला उपाध्यक्ष बीजेपी सुरेश सिंह गौतम,शशि पटेल,मंगला पटेल इत्यादि लोग रहे।