November 25, 2024
download
राजेश पांडेय, पहल टुडे
महादेव के उद्घोष संग आस्थावानों ने किया जलाभिषेक।
मऊ। भगवान शंकर के प्रिय महीना सावन भगवान राम और परशुराम की मिलन नगरी मऊ पूरी तरह शिवमय होने लगी है। चारों ओर हर-हर, बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। हिन्दी व भोजपुरी में बजते शिवभजन माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं। मंगलवार को जिले भर के शिवालयों में भक्तों ने दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व भगवान शंकर के जयकारों से शिवालय व आसपास का इलाका गूंजायमान हो उठा। वहीं, भगवान शंकर को समर्पित भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। सावन माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व एवं अतिपुण्यदायी फल वाला माना जाता है। इस समय घरों में रुद्राभिषेक तो मंदिरों में दर्शन-पूजन का क्रम जोर-शोर से चल रहा है। चारों तरफ बम-बम भोले, हर-हर महादेव की जयघोष सुनाई दे रही हैं। मंगलवार को भी भोर में सूर्य के पौ फटते ही हर हर बम बम के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। आस्था के पुजारियों ने शहर के शीतला माता धाम स्थित शिव मंदिर, मठिया टोला शिवाला, भीटी स्थित शिव मंदिर, कतुआपुरा स्थित शिव मंदिर, आजमगढ़ मोड़ स्थित शिव मंदिर, जिला अस्पताल स्थित शिव मंदिर, ब्रह्मस्थान, रोडवेज शिव मंदिर, सिंधी बाबा की कुटी सहित मधुबन का शिवपुर पांति, कोपागंज, लैरोदोनवार, झारखंड शिव मंदिर गोठा, गौरीशंकर मंदिर दोहरीघाट सहित कई शिव मंदिरों के शिवलिंगों पर बेलपत्र, धतूरा, दूध, पुष्प अर्पित करने के साथ जलाभिषेक कर अपने बिगड़े कामों के बनने की मन्नतें मांगीं। आस्था के इस संगम में गोता लगाने का यह सिला शिवालयों पर देर शाम तक चलता रहा। शिव मंदिरों को काफी आकर्षक ढ़ग से सजाया गया है। प्रमुख शिव मंदिरों पर देवाधिदेव महादेव का भव्य शृंगार फूलों से किया गया।
सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
दोहरीघाट । कस्बा के रोडवेज डिपो के कार्यशाला गेट स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने 108 मदार के पत्ते पर सीताराम और संकट हरणवीर हनुमान लिख कर हनुमान जी को हार चढ़ाया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। चारों तरफ जय श्रीराम, जय हनुमानजी के जयघोष गूंजते रहें। इस दौरान थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश उर्फ पगड़ी बाबा सूरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, आरपी साहू, शरदचंद्र श्रीवास्तव, ममता रानी, राजेश यादव, प्रवीण राय, अमरेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *