बृजेश मिश्र, पहल टुडे
दुबारी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने फतेहपुर मंडाव के कंपोजिट विद्यालय विग्रहपुर, दुबारी में स्थापित कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह प्रयोगशाला व्योमिका स्पेस एकेडमी द्वारा इसरो के सहयोग से स्थापित की गई है। इसमें रोबोटिक्स जोन, इलेक्ट्रॉनिक जोन, प्रिंटिंग जोन, रॉकेट एंड सेटेलाइट जोन, एस्ट्रोनोमी जोन, एविएशन जोन इत्यादि हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा यह हर्ष का विषय है कि पूरे मंडल में पहली बार किसी अंतरिक्ष प्रयोगशाला की स्थापना परिषदीय विद्यालय में की गई है। यह प्रयोगशाला ग्रामनिधि से स्थापित की गई है। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व एवं ग्राम विकास विभाग को बधाई भी दी।
जिलाधिकारी ने कहा पहले शासन का प्रयास समस्त परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाना था। अब सरकार उससे ऊपर उठकर नवाचार पर ध्यान दे रही है, जिसके क्रम में यह एक अभिनव प्रयास किया गया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा प्रयोगशाला की स्थापना के बाद स्कूल के बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी व नवाचार के प्रति बच्चों के साथ ही शिक्षकों में भी जागरूकता उत्पन्न होगी। सीडीओ प्रशांत नागर भी इस कार्य की सराहना करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालयों में भेजने के लिए प्रेरित करने की अपील की। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय का भी उद्घाटन करने के अलावा पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल यादव ने किया। इस दौरान बीएसए संतोष उपाध्याय, उपजिलाधिकारी मधुबन अवधेश कुमार चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जैनेन्द्र नारायण सिंह, उदयभान प्रसाद, मनोज कुमार, प्रधानाध्यापिका सुमन देवी, मनोज कुमार, रजनीश कुमार, मीनू यादव, डा. रामबिलास भारती, संजय सिंह, अजय सिंह, रवीन्द्र प्रसाद मौर्य, प्रेमसागर, प्रियंका यादव, ममता मौर्या, सपन कन्नौजिया (ग्राम प्रधान), रानी यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी) विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, बच्चे एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक व अभिभावकगणों की उपस्थिति रही ।