एस के श्रीवास्तव विकास:पहल टुडे
वाराणसी।सनबीम कॉलेज फॉर वुमन के छात्राओं का दल शैक्षणिक दौरे पर बनारस रेल इंजन कारखाना पहुंचा।उल्लेखनीय है कि सनबीम कॉलेज फॉर वुमन के एम कॉम व बीकॉम के लगभग 55 छात्राओं का दल अपने फैकल्टी हेड्स के साथ बरेका पहुँचकर कर्मशाला में रेल निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जाना।निरीक्षण के दौरान कर्मशाला स्थित लोको डिविजन के सभा कक्ष में बरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर,लोको श्री अरुण कुमार शर्मा ने लोको उत्पादन से संबंधित प्रत्येक पहलुओं को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तार से जानकारी दी एवं लोको उत्पादन से संबंधित कल-पुर्जों की आपूर्ति एवं गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर चर्चा की साथ ही बताया कि किस प्रकार बरेका अपने उत्पादन क्षमता को और उन्नत करते हुए विश्व में अपनी पहचान के साथ राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।उत्साहित छात्राओं ने रेलवे एवं लोको उत्पादन से संबंधित अनेक प्रकार के प्रश्नों को मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको श्री अरुण कुमार शर्मा के समक्ष रख अपनी शंकाओं को दूर किया।सर्वप्रथम छात्राओं ने कर्मशाला पहुँचकर लोको उत्पादन संबंधी गतिविधियों को देखा तथा वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के विषय में चर्चा की।सनबीम समूह का दल बरेका की विभिन्न गतिविधियों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया एवं सभी ने एक स्वर में सराहा तथा सभी बनारस रेल इंजन कारखाना की कार्यशैली से बहुत ही प्रभावित दिखें।शैक्षणिक दौरे पर आए सनबीम कॉलेज फॉर वुमन के छात्राओं के दल एवं सम्मिलित फैकल्टी हेड्स डॉ शशि सिंह,डॉ अंशुमान,श्री बिरेश सिंह एवं श्री शुभम तिवारी को कार्य प्रबंधक श्री मुकेश कारीढाल एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार के साथ मुख्य विद्युत इंजीनियर,लोको श्री अरुण कुमार शर्मा ने बरेका के हर पहलू से परिचय कराया एवं बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक दौरे से छात्रों को अपने व्यक्तिपरक ज्ञान के व्यावहारिक निहितार्थ प्राप्त करने में मदद मिलती है एवं शैक्षणिक पाठ्यक्रम में छात्रों को शिक्षा के दौरान सिखाई गई बातों के कार्यान्वयन का निरीक्षण करने के लिए व्यावहारिक अनुभवों में संलग्न करने पर केंद्रित है।बरेका में यह शैक्षणिक दौरा छात्राओं बहुत बहुत उपयोगी रहा।इस दौरान सभी बहुत उत्साहित दिखे।