November 25, 2024
IMG-20230726-WA0003

अमिला।

 अमिला नगर पंचायत क्षेत्र के चिरैयाडॉड में कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के दो हफ्ते बाद तक लाभार्थियों को राशन वितरण नहीं करने से नाराज आक्रोशित कार्डधारकों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे कार्डधारकों ने कहा कि दो हफ्तों से चक्कर लगाने के बावजूद कोटेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से हम लोग राशन वितरण को लेकर परेशान है।

अमिला नगर पंचायत क्षेत्र के नवकापुरा ,चिरैयाडॉड,मड़ई के कार्डधारकों के कोटे की दुकान लगभग आठ माह पहले निरस्त हो गई। कई बार खुली बैठक होने के बावजूद प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण कोटे की दुकान का चयन सम्भव नहीं हो सका। कुछ महीनों से नगर क्षेत्र में संचालित कोटे की तीन दुकानो पर समस्त कार्डधारकों को राशन वितरण के लिये सम्बद्ध कर दिया गया। जिसे लेकर कार्डधारकों को राशन लेने में काफी परेशानी हो रही। चिरैयाडॉड में लगभग चार सौ कार्डधारकों का विगत दो हफ्ते पहले राशन वितरण के लिये कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बावजूद वितरण नही कर आजकल टरकाया जा रहा था। जिससे आक्रोशित कार्डधारक हंगामा करते हुए प्रदर्शन करने लगे।कार्डधारक गुड्डी सोनकर, सरोज,विनोद,दुर्गावती देवी,कुमारी,रीता,शौकत अली,फुलबदन,भोला,जितेंद्र आदि ने बताया कि अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन का वितरण अब तक नही हो सका है। घर से दो किलोमीटर दूर कोटे की दुकान होने के बावजूद हम सभी कई बार चक्कर लगा चुके है। अधिकारियों को बताने के बाद भी अब तक वितरण सम्भव नहीं हो सका है। जिसे लेकर राशन वितरण नहीं होने से हम सभी परेशान है। किस कार्ड धारक का किस कोटे की दुकान पर सम्बध्द किया गया है इसे लेकर भी गफलत बनी हुई है। आये दिन चक्कर लगाने पड़ रहे है। अधिकारियों की मनमानी व उदासीन रवैये के कारण कोई सुनने वाला नहीं है। जबकि इस बाबत सप्लाई इंस्पेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि कोटेदार की तबियत खराब होने के कारण वितरण नहीं हो सका।आज वितरण सुनिश्चित होगा। वही कोटेदार अभय शंकर ने कहा कि तबियत खराब थी जिससे राशन में वितरण देरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *