November 24, 2024
20230726_134120
सोनभद्र । जनपद में आई फ्लू संक्रमण तेजी से फैलने लगा है, उससे बच्चे, बूढ़े व युवा प्रभावित होने लगे हैं। यह मामला आंखों की जांच के दौरान पाया गया, जब अधिकांश लोग अपने आंख की जांच कराने के लिए अस्पताल तक पहुंचे। नेत्र विशेषज्ञ व सर्जन  डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि, आज बुधवार को करीब 100 मरीज अपने आंख की जांच कराने के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय पहुंचे। जांच के दौरान करीब 70 मरीज आई फ्लू से प्रभावित पाए गए । इसके अलावा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आई फ्लू से प्रभावित पाए जा रहे हैं। नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रदीप सिंह का कहना है कि, आई फ्लू से प्रभावित होने की दशा में प्रथम दृष्टया ठंडे पानी से आंख को धोना चाहिए। सीएमओ डॉ अश्वनी सिंह का कहना है कि,निजी व सरकारी स्कूली के बच्चों के आई फ्लू से प्रभावित होने की स्थिति में जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सी एच सी  को भी अलर्ट मोड पर  रखा गया है। उन्होंने इस बाबत आमजन से सतर्कता की अपील की है और कहा की आंख की समस्या होने पर तत्काल नेत्र चिकित्सक को दिखाएं और समय से दवा लें।जांच और दवा की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि, जनपद के निजी व सरकारी अस्पताल में आंख की समस्या से परेशान लोगों की भीड़ काफी संख्या में लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *